“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत अब तक दून पुलिस द्वारा 121 पाखंडियो/ढोंगियों के विरुद्ध की गई है कार्रवाई
अभियान लगातार जारी
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाने तथा लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले पाखंडियों/ फर्जी मौलवी/ ढोंगी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो धार्मिक भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओ को अजांम देते है, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
जनपद में लगातार चलाए जा रहे अभियान एवं दून पुलिस कप्तान की सख्ती का असर अब साफ दिखने लगा है। विगत दिवसों में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के भय से अब ऐसे फ़र्ज़ी/ढोंगी/मौलवी जनपद देहरादून को छोड़कर वापस अपने मूल जनपदों/राज्यों की ओर भागने लगे है। इसी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप आज दिनांक: 16-07-25 को दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक फर्जी मौलवी सहित 08 ढोंगियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
01: मौहम्मद याकूब पुत्र मकेसुद्दीन पो0 कुरड़ी खेडा, थाना बिहारी गढ़ उ0प्र0 उम्र 59
02: भिखारी लाल पुत्र स्व0 डाकनलाल, रानीगंज मखना, पीलीभीत उ0प्र0
03: कुलदीप शर्मा पुत्र स्व0 महावीर प्रसाद लेबर कालोनी फिरोजाबाद उ0प्र0
04: हजारी लाल पुत्र राम सेन खेरगढ फिरोजाबाद उ0प्र0
05: सरयुग यादव पुत्र यशोलाल यादव ग्रा0 धनोआ मधुबनी बिहार
06: बलदेव पुत्र गुड्डन निवासी बालू मास थाना बालू मास जिला रांची झारखंड उम्र 60वर्ष
07: बबली पुत्र गुमान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रोशनाबाद न्यू स्थापित काँलोनी हरिद्वार हाल निवासी रिस्पना फ्लाई ओवर के नीचे
08: वर्षराम गिरी पुत्र राम अवतार त्रिवेणीघाट ऋषिकेश