गोविंद वल्लभ पंत इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी ने “आफ्टर B-TECH” स्टार्ट -अप , “विद्यार्थी उद्यमिता” जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बने इस विषय पर संगोष्ठी की.
प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को मोटीवेट किया. डाइरेक्टर प्रोफेसर विजय काला जी ने प्रोफेसर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी को सम्मानित किया

ये भी पढ़ें:  15 महीना से बुजुर्ग को चक्कर कटा रहा था कानूनगो; डीएम का चढ़ा पारा अब कई कानूनगो पर गाज गिरना तय


बतौर टेक्निकल एडवायजर प्रोफेसर सुनीता “स्टूडेंट् इंटरप्रनयोंर” सेल शोध हेतू कॉलेज में MOU करेंगी.
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी कॉलेज में NPTEL के सेल खोले जाएंगे उन्होंने IIT कानपुर तथा IIT मद्रास के साथ काम किया है जिसका लाभ अपने प्रदेश के सभी छात्रों को मिले ये हमारी प्राथमिकता है. ये सभी रिसर्च संबंधित सुविधाओं को अपने प्रदेश में फ्री में प्रदान करती हैं.

ये भी पढ़ें:  मसूरी में अवैध निर्माण पर एमडीडीए सख्त, हर सप्ताह सेक्टर वार होगी कार्रवाई कानूनी निर्माण को मिलेगी सहूलियत, पार्किंग व हाउसिंग स्कीमों से शहर को नई पहचान- बंशीधर तिवारी


आगे सुनीता कहती हैं कि प्रदेश के बच्चों में सीखने की प्रबल इच्छा है उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.प्रदेश के हज़ारों बच्चे इन पोर्टल का लाभ ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed