वादी अरविंद मारवाह पुत्र सोमनाथ निवासी 187 बल्लीवाला चौक, कांवली रोड, देहरादून द्वारा दिनांक: 22-02-25 को प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से तीन साइकिल व पीतल का सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0: 37/25 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशो के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।

ये भी पढ़ें:  लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना दिनांक: 23-02-25 को अभियुक्त गौतम सिंह पुत्र रोशन निवासी गोविंदगढ़, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र 30 वर्ष को मलिक चौक से शास्त्रीनगर खाला जाने वाले ढलान के पास से साइकिल रिक्शा में तीन साइकिल व तांबे के सामान साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू में विशेषज्ञों ने दिखाईपर्वतीय खेती में खुशहाली की राह

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

गौतम सिंह पुत्र रोशन निवासी गोविंदगढ़, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष।

बरामदगी:-

1- पीतल का सामान
2- तीन साइकिल हीरो कंपनी

ये भी पढ़ें:  मसूरी में अवैध निर्माण पर एमडीडीए सख्त, हर सप्ताह सेक्टर वार होगी कार्रवाई कानूनी निर्माण को मिलेगी सहूलियत, पार्किंग व हाउसिंग स्कीमों से शहर को नई पहचान- बंशीधर तिवारी

पुलिस टीम:-

1- अ0उ0नि0 गंभीर सिंह राणा
2- का0 नीरज
3- का0 मनदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *