पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के माध्यम से की जा रही थी अवैध मादक पदार्थो की सप्लाई

अभियुक्ताओं द्वारा सहारनपुर से अवैध चरस सप्लाई कर ला जा रही थी देहरादून

नशे के आदि व्यक्तियों की काउंसिलिंग के दौरान पुलिस को मिली थी अभियुक्ताओ के संबंध में जानकारी

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें:  धामी कैबिनेट बैठक खत्म लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय देखे बस एक क्लिक पर

इसी क्रम में थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वालों की काउसलिगं की गयी तो जानकारी मिली कि कुछ नशा तस्करों द्वारा बेहट सहारनपुर से भारी मात्रा में अवैध चरस देहरादून में सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्धारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08-07-2025 को सोमनाथ नगर किशन डेयरी के पास से 02 महिला नशा तस्करों 1- शबाना 2- राजीदा को कुल 730 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  अवैध अतिक्रमण पर चला चला दून पुलिस का डंडा

पूछताछ में अभियुक्ताओं द्वारा बताया गया कि वह दोनों सगी बहने हैं व पिछले कुछ समय से चरस बेचने के काम में लिप्त है, उनके द्वारा बेहट सहारनपुर क्षेत्रों से चरस एकत्रित कर ऊँचे दामो में देहरादून में सप्लाई की जाती है। उनके द्वारा स्वयं उक्त चरस को एकत्रित कर अलग अलग स्थानों पर सप्लाई किया जाता था, क्योंकि महिला होने के कारण कोई उन पर आसानी से संदेह नहीं करता था। अभियुक्ताओं से पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करो के नाम प्रकाश में आए हैं, जिसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- शबाना पत्नी नबाब निवासी ग्राम जसमोर, थाना बेहट, जिला – सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 28 वर्ष
2- राजीदा पत्नी इंतजार निवासी ग्राम जसमोर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 35 वर्ष

बरामदगी:-

730 ग्राम अवैध चरस

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 राजीव कुमार धारीवाल, चौकी प्रभारी मयूर विहार
2- उ0नि0 रजनी चमोली
3- कानि0 हिमांशु कुमार
4- म0का0 शोभा सेमवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *